Etawah News: शराब के शौकीनों के लिए कल से खुलेगी दुकानें: आबकारी अधिकारी

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: यूपी में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है। पिछले कई दिनों से यूपी के जिलों में शराब की दुकानें बंद हैं। अब अधिकांश जिलों के डीएम ने आदेश जारी कर दुकानें खुलवा दी है। आगरा, नोएडा और गाजियाबाद के बाद प्रदेश के सभी लगभग सभी जिलों में कल गुरुवार से शराब की दुकानें खोल दी जाएगी। दुकानों के बाहर 6 फीट की दूरी पर गोला बनाना होगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा सके।
जनपद इटावा में कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे जिले में शराब ठेके। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कोविड नियमो का पालन करते हुए शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी गई है। शराब विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए है कि कोविड नियमो का पालन करते हुए शराब के ठेके खोले जा सकते है।
दुकानदारों के लिए आवश्यक गाइडलाइंस
◆ सभी दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य है।
◆ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए शराब बेची जाएगी।
◆ सभी दुकानों पर सैनिटाइजर की उपलब्धता जरूरी होगी।
◆ लाइसेंसधारकों को भेजे गए संदेश में साफ किया गया है कि मॉडल शॉप और देशी शराब की दुकानों की कैंटीन फिलहाल संचालित नहीं की जाएंगी।