Etawah News: 2022 का विधान सभा चुनाव सपा प्रसपा मिल कर लड़ेंगे: शिवपाल सिंह यादव

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने वयान देते हुए कहा की कहा 2022 का विधानसभा चुनाव सपा व प्रसपा मिलकर लड़ेगी। अभी ये तय होना बाकी है कि गठबंधन होगा या फिर विलय। ये सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैं आपस में तय करेंगे, रणनीति के तहत जो होगा अच्छा फैसला करेंगे। साथ ही सीटों के बटवारे को लेकर भी बैठकर विचार विमर्श किया जाएगा। शिवपाल सिंह यादव ने यूपी में प्रधानमंत्री इतने दौरे कर रहे हैं, इसके पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने चुनाव की इस स्तर पर तैयारी नहीं की थी, इसी से सपा के जनाधार का पता चलता है। भाजपा के लोग घबराये हुये हैं। कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी की पहली प्राथमिकता है ऐसे में जनता के हित में जो भी होगा उसे पार्टी आपसी सहमति से पूरा करेंगी।
शिवपाल सिंह ने कहा कि जनता की मांग थी कि सपा और प्रसपा चुनाव लड़े, इसीलिये दोनों दलों के नेताओं ने साथ में चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। कितनी सीट पर कौन लड़ेगा या फिर उनके लोग भी सपा से ही चुनाव लड़ेंगे, इसके बारे में जल्द फैसला करेंगे। कहा कि वह तो बहुत पहले से कह रहे थे कि सभी साथ लड़ेंगे तो अखिलेश यादव निश्चित ही मुख्यमंत्री बनेंगे और अब हम साथ हैं, इसलिये अखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है।
भाजपा की सरकार पूरी तरह असफल हुयी है, सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। महंगाई बढ़ रही है, किसानों को न बिजली मिल रही है और न ही पानी व खाद। उनकी पहले की सरकार में हमेशा ही किसानों को प्राथमिकता पर रखा जाता था। वह सोमवार को यहां जिला सहकारी बैंक की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके पुत्र जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, बैंक के उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सेंगर, अशोक पालीवाल आदि थे।