Etawah News: मानक अनुरूप कार्य न होने पर नाला निर्माण का कार्य रुकवाया गया

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: आवास विकास कालोनी वार्ड के अंतर्गत पुलिस लाइन से नुमाइश चौराहे तक निर्माणाधीन नाले में मानक विहीन सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत पर चेयरमैन और ईओ ने मौके पर पहुंचकर काम का निरीक्षण किया। शटरिंग में लगाई जा रही सरिया मानक के अनुरूप नहीं लगी मिलीं। ईओ ने संबंधित ठेकेदार को मानक के अनुसार काम कराने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद आवास विकास, पुलिस लाइन, मोतीझील कालोनी, नुमाइश चौराहा आदि मोहल्लों में जलभराव की समस्या के निदान के लिए नाला का निर्माण करवा रही है। सभासद पुष्पा देवी ने शिकायत की कि नाला निर्माण में मानक विहीन सामग्री का उपयोग हो रहा है। इस शिकायत की जांच के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, ईओ अनिल कुमार और निर्माण विभाग के अभियंता मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने पूरे काम को बारीकी से देखा। ईओ अनिल कुमार ने बताया कि शटरिंग और सरिया सही ढंग से नहीं लगाई जा रही थी। सरिया को तुड़वाकर ठीक कराया गया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि काम सही ढंग से कराएं। यदि फिर गड़बड़ी पाई गई तो काली सूची मेें डाल दिया जाएगा।