Etawah News: सफारी पार्क देख अखिलेश बोले, भाजपा सरकार में कुछ नहीं बढ़ सका

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार की दोपहर बाद इटावा सफारी पार्क पहुंचे, सपा अध्यक्ष सफारी पार्क में एक घंटे से अधिक समय तक रुके। अपने चुनिंदा लोगों के साथ सफारी पार्क में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार में पार्क बनाया गया था और लायन सफारी भी बनकर तैयार की गयी थी। लेकिन तब से अब तक कुछ भी नहीं बढ़ा बल्कि लायन सफारी तक का उद्घाटन प्रदेश सरकार नहीं कर सकी।
बुधवार की सुबह उन्होंने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के लोगों के साथ ही अन्य आने वालों से मुलाकात की और उनके हालचाल लिये। सभी से अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देने की अपील करते हुये कहा कि यही समय है मेनहत का। अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, इं.हरिकिशोर तिवारी, रघुराज सिंह शाक्य आदि मौजूद रहे।