Etawah News: Sarita Bhadauria of BJP filed nomination from Sadar Vidhan Sabha
ब्यूरो संवाददाता
इटावा :विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो गई है। सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरिता भदौरिया ने दोपहर एक बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विगत चुनावों से इतर, इस बार कारोना महामारी के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव में न तो लाउडस्पीकरों का शोर सुनाई दे रहा है और न ही रैलियां व रोड शो हो रहे है। प्रत्याशी व उसके कवरिग कंडीडेट के अलावा दो और लोग ही दिखाई दिया। बेहद शांति माहौल में चुनाव आगे बढ़ रहा है।
नामांकन-पत्र दाखिल करने के उपरांत भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि वह गांव से लेकर शहर तक किए गए विकास के दम पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने लोगों के हर उस जायज काम को पूरा किया है, जिसमें लोगों का भला सुनिश्चित है। दफ्तर में बने रिटर्निग अफसर के सम्मुख पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ तो गिनेचुने ही लोग दिखाई दिए।