Etawah News: सेनिटाइजेशन अभियान के तहत जिले में सेनिटाइजेशन हुआ

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: इन दिनों नगर पालिका का सेनिटाइजेशन अभियान शहर के अलग- अलग इलाकों में चलाया जा रहा है। गुरुवार को ईओ के निर्देशन में नौरंगाबाद चौराहा से नया शहर की ओर तथा जिले से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायत कुनैरा में व्यापक सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
कोरोना महामारी के दौरान नगर पालिका परिषद के ईओ अनिल कुमार ने नौरंगाबाद चौराहा से कटरा बल सिंह, नया शहर समेत अन्य इलाकों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। इस मौके पर उनके साथ सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार एवं सफाई नायक मुस्तेहसन की टीम ने दुकानों, सड़क एवं फुटपाथ पर सैनिटाइजेशन किया। परिवार के साथ- साथ नौकरी का फर्ज भी बखूबी निभाने हुए पालिका के ईओ अनिल कुमार इन दिनों दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे है। उन्होंने बताया कि उनकी दो पुत्रियां कोरोना पॉजिटिव है। ऐसे में परिवार और नौकरी दोनों का निर्वाहन आवश्यक है। सैनिटाइजेशन जनहित के लिए है। दोपहर के समय सफाई और बाजार बंद होने के बाद इस अभियान को चलाया जा रहा है।