Etawah News: समाजवादी शिक्षक सभा ने अकस्मिक बैठक बुलाई

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर कस्बे के रेलमंडी स्थित शान्ति देवी इंटर कॉलेज में समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक आयोजित की गई।
आज की बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम स्व.शान्ति देवी की पुण्यतिथि पर दीपप्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ हुई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायतों के चनावों में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या के विरोध और बढ़ती हुई महंगाई, बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों के ऊपर धोये जा रहे कृषि कानून, महिलाओं से दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाने और प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरप्रयोग माननीय राज्यपाल महोदया का ध्यान आकर्षित कराने हेतु 15 जुलाई 2021 को दिन गुरुवार को तहसील पर धरना प्रदर्शन के सम्बंध में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया एवं धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर धरना प्रर्दशन को सफल बनाने की अपील की गयी।
इस मौके पर समाजवादी शिक्षक सभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रतीक यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री मंगल सिंह, जिला सचिव मनोज कुमार यादव, आशीष कुमार, मनोज सविता जसवंत सिंह एवं अनिल कश्यप आदि उपस्थित रहे।