Etawah News: Samajwadi Party Mulayam Singh appointed city president of Youth Brigade.
संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: विकास खंड जसवंतनगर के अंतर्गत सपा कार्यकर्ता अनस वारसी को समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का नगर अध्यक्ष बनाया गया। नगर में पार्टी कार्यालय पर आयोजित मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम ने कहा कि सपा 2022 में अपनी सरकार बनाएगी जिसके लिए अभी से संगठन को मजबूत किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने युवा सपा कार्यकर्ता अनस वारसी को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का नगर अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष विद्याराम यादव, नगर अध्यक्ष नीरज यादव, अमन यदुवंशी, सनी यादव, नसीम सिद्दीकी, आमिर भाई, अब्दुल हक, तौफीक भाई, जाहिद अंसारी, बाबर सिद्दीकी, नूर आलम, ताबिश कमाल, फरदीन खान, आसिफ खान, मो. अफजल, लाड़ले भाई इत्यादि समाजवादी मौजूद रहे।