संवाददाता महेश कुमार
इटावा: चंबल नदी की बाढ से प्रभावित गांव मडैया पछांयगाव, बसवारा, मडैया बढपुरा मे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव व पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवप्रताप राजपूत के नेतृत्व में बाढ से पीडित लोगों को लंच पैकेट, के साथ आलू, आटा आदि राहत सामग्री वितरण की गई।
पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मदद नकाफी है। इसी लिये सपा नेता ग्रमीण इलाको में पहुँच कर पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित कर रहे है। राजीव यादव ने कहा कि इससे पूर्व भी समाजवादी पार्टी ने सन् 2019 में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव की ओर से बाढ पीडितों को पैकेट व राहत सामग्री वितरण की गई थी और इस बार भी समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्रभावित इलाको में पहुँचकर लंच पैकेट व आलू व आटा के पैकेट आदि राहत सामग्री वितरण की है। जब तक इस तरह के हालात रहेंगें तब तक समाजवादी लोग इसी तरह लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाते रहेंगे।
इस दौरान बृजमोहन राजपूत, जिला पंचायत सदस्य दौलतराम वघेल, अवनीश राजपूत, राजेश प्रजापति, ग्राम प्रधान बरौली नीरज यादव, राधाकृष्ण, विपिन,अंशुल किसान यादव, पंकज, चंदन आदि मौजूद रहे।