संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर सदर एसडीएम एवं सीओ के द्वारा होम आइसोलेशन के तहत बेरीकेटिंग स्थानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने सभी को कोविड-19 के नियमों और सावधानी बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को प्रशासन के द्वारा कॉरंटीन किया गया है वह अपने घर से न निकलें जिससे अन्य लोग इसकी चपेट में न आए। उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने घर पर रहने की सलाह दी।
इसके साथ ही जिन स्थानों पर बेरीकेटिंग नगर पालिका परिषद के द्वारा लगाई गई है। उन स्थानों से दूरी बनाकर रखें। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति से भी दूरी बनाकर रखें। किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस से संपर्क कर अपनी परेशानी को बता सकते है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोविड-19 का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है।
ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि वह लगातार इन क्षेत्रों में ध्यान रख रहे है। इस मौके पर सफाई नायक मुस्तेहसन समेत अन्य नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज ।