Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : राइस मिल गेट बना दुर्घटना का केंद्र, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता: आशीष कुमार

जसवंतनगर (इटावा): हाईवे पर राइस मिल गेट से निकल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में एक ट्रक ट्राला राइस मिल में जा घुसा जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मिल में खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

Etawah News : राइस मिल गेट बना दुर्घटना का केंद्र, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
विवरण के मुताबिक ट्रक ट्रॉला संख्या RJ06 GC 4285 जो कि नीमच मध्य प्रदेश से डीसी लोड करके कोलकाता जा रहा था राइस मिल की दीवाल से टकराते हुए मिल में अंदर जा घुसा। ट्रक दो हिस्सों में बट गया और ट्रक ड्राइवर बबलू पुत्र जगदीश रेजर उर्फ रामलाल उम्र 22 वर्ष निवासी भीलवाड़ा राजस्थान केबिन में फस गया। सूचना पर पहुंचे पीआरबी 1614 के कांस्टेबल विनोद और रामलखन ने थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना निरीक्षक कपिल कुमार दुबे, सिटी इंचार्ज संत कुमार कुंतल, उपनिरीक्षक राजेश और वहां इकट्ठी भीड़ ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके हाथ और पैर में चोटें आई।

Etawah News : राइस मिल गेट बना दुर्घटना का केंद्र, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल घायल ड्राइवर को पीआरबी 1614 कांस्टेबल विनोद रामलखन द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भर्ती कराया। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक की राइस मिल की दीवार से जबरदस्त टक्कर में मिल के अंदर खड़ी कर्मचारियों की दो मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर UP75 F 4943 व UP 75 D 7025 मलवे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
राइस मिल का गेट राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा हुआ है जब गेट से ट्रक बाहर निकलते है तो हाईवे यातयात बाधित हो जाता है जिससे आये दिन कोई न कोई यहाँ पर हादसा होता रहता है। बीते दिसंबर माह में भी हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक जो राईस मिल से निकल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में राइस मिल में जा घुसा था जिसमें सुनील प्रताप पुत्र गिरीश चंद्र निवासी ग्राम हुलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया था। बीते दिवस भी 63 सवारियो से भरी स्लीपर बस राइस मिल की दीवार से टकराई थी जिसमें एक महिला की हालत अभी भी गंभीर है करीब दर्जन भर सवारियो के हल्की चोटें आई थीं। बताया गया है कि राइस मिल के मालिकान नेशनल हाइवे अथॉरिटी से जमीन अधिग्रहण का पूरा मुआवज़ा प्राप्त कर चुके हैं इसके वावजूद भी गेट को नहीं हटाया है। यदि राइस मिल के गेट को नही हटाया गया तो फिर से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स