जनवाद संवाददाता
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार किसकी जीत होगी और किसकी हार? वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई। जिले के कई क्षेत्रों में नतीजो का ऐलान भी होने लगा है।
ग्राम पंचायत बीलमपुर से राकेश कुमार प्रधान पद पर 133 वोट से जीते
ग्राम पंचायत मुसाबली से शकुंतला देवी प्रधान पद पर 47 वोट से जीती
ग्राम पंचायत बमनपुर भगवतीपुर से संत प्रकाश प्रधान पद पर 8 वोटों से जीते
ग्राम पंचायत बसबारा से सोनवीर प्रधान पद पर 43 वोटों से जीते
ग्राम पंचायत आलमपुर हौज से सुधीर कुमार प्रधान पद पर 103 वोटों से जीते
ग्राम पंचायत झबरापुरा सुरेश कुमार प्रधान पद पर 2 वोटों से जीते।
अन्य ग्राम पंचायतों की मतगणना अभी प्रक्रियाधीन है।