Etawah News: जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर लगा राहत सामग्री शिविर

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर किया राहत सामग्री शिविर का शुभारंभ। कोविड वार्ड में भर्ती मरीजो और उनके तीमारदारों को राहत देने के उद्देश्य किया खोला गया राहत शिविर। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बाजार और दुकाने बन्द है ऐसे में कोविड वार्ड में भर्ती मरीजो और उनके तीमारदारों को चाय नास्ता और खाना पानी नही मिल पा रहा है। इसके कारण इस राहत शिविर का शुभारंभ किया गया है।
राहत शिविर में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चाय, नास्ता, पानी उपलब्ध रहेगा साथ ही दोपहर और शाम को खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस शिविर शिविर को संचालित करने में व्यापार मंडल के साथ गौमाता सेवा समिति से अपना सहयोग प्रदान किया है। शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यापारी नेता रामशरण गुप्ता, हरिनारायण वाजपेयी, विवेक रंजन गुप्ता, श्याम चौधरी, विरला शाक्य, हैप्पी जैन, अनन्त अग्रवाल समेत गौमाता सेवा समिति के वीर ठाकुर मौजूद रहे।