Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: अघोषित बिजली कठौती की समस्या लेकर सपा नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: अघोषित बिजली कठौती की समस्या लेकर सपा नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा को सौंपा ज्ञापन। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि सरकार 24 घंटे बिजली देने के बात कर रही है जबकि शहर के रात रात भर लाइट गायब रहती है।
भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कठौती से जनता त्राहि त्राहि कर रही लेकिन बिजली विभाग के कान में जू तक नही रेंग रही है। जनता की इसी समस्या को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू, डॉ भूपेंद्र दिवाकर, जिला पंचायत सदस्य शिवम पाल, सपा जिला सचिव हाशिम कुरैशी, उत्तम प्रजापति, ऋषि यादव समेत कई सपा नेता मौजूद रहे।