Etawah News: Ram Gopal Yadav attacked BJP from Samajwadi Samvad Manch
ब्यूरो संवाददाता
इटावा :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव आज इटावा शहर में बूथ प्रभारियों के कार्यक्रम समाजवादी संवाद को सम्बोधित करने पहुंचे। प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा दिल्ली में भाजपा के प्रमुख नेता कहने लगे है कि यूपी में सपा की सरकार आ रही है। हिंदुस्तान का कोई नेता अखिलेश के आगे नही ठहर रहा। अखिलेश की के कार्यक्रमो में हो रही भारी भीड़ के चलते बीजेपी के नेता खीज में में है और उल्टे सीधे वयान दे रहे है। कोई गाली दे रहा कोई कुछ बोल रहा है। भाजपा के मंत्रियों के बोल सुनकर लग रहा है कि कई मंत्री मेंटल हॉस्पिटल न पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि जब किसी के पल्ले कुछ नही रहता तो उल्टी सीधी बकवास करने लगता है वही बीजेपी के नेता कर रहे हैं।

सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शहर के गेस्ट हाउस में पहुंचे जहां उन्होंने बूथ प्रभारियों और सपा नेताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा । रामगोपाल ने कांग्रेस, बसपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां वैसे ही खत्म हों गयीं हैं और यह भाजपा के लिए काम कर रही हैं। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने उद्धबोधन में कहा की कभी कभी लगता है कि कहीं अखिलेश की 400 सीटें मिलने वाली बात सच न हो जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की बुरी हालात है उनके नेता जगह जगह से भगाए जा रहे है। यूपी में केवल सपा और भाजपा के बीच लडाई हो रही है। कांग्रेस- बसपा कही भी संघर्ष में नही है। बसपा कांग्रेस भाजपा के सहयोगी दल की रूप में काम कर रही है। अखिलेश अकेले पूरी भाजपा से लड़ कर मुकाबला कर रहे है।