Etawah News : बीकानेर से आए 6 लोगों को पहुंचाया क्वारंटीन सेंटर

दिलीप कुमार बकेवर : बीकानेर से पैदल चलकर अपने घर गांव कुड़रिया पहुंचे 6 लोगों को गांव में बने क्वारंटीन सेंटर में पहुंचाया गया है। गांव में रह रहे परिवारों के 6 लोग बीकानेर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। लॉकडान के बाद यह लोग बीकानेर में ही फंस गए थे। हाथ में पैसा न होने पर यह लोग पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। मंगलवार को यह सभी अपने गांव कुड़रिया पहुंचे। इसपर उन्हें गाँव के बाहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पर पहुंचाया गया। यहां पर इन सभी लोगों को 14 दिन तक रखा जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिध विशाल ने बताया कि क्वारंटीन में रखे गए सभी लोगों को पंचायत की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है।मूल्य सूची चस्पा न करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाईजसवन्तनगर। कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजार में पहुंचकर दुकनदारों को बिक्री किए जाने वाले सामान की दर सूची लगाने के निर्देश दिए। टीम ने लाउड स्पीकर से कस्बे के सभी बाजारों में घूम घूूमकर सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि सूची चस्पा न पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने व्यापारियों से मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेंशिंग को अपनाकर ही सामान की बिक्री करने को कहा। टीम में बांट-माप अधिकारी विकास त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ मोहर सिंह कुशवाह व शैलेन्द्र सिंह शामिल रहे।