Etawah News : जनपद इटावा के ब्लॉक बसरेहर में एटीएम ना खुलने से आम जनमानस हुआ परेशान

रिषीपाल सिंह इटावा । आज संपूर्ण भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है बहिने अपनी भाइयो की कलाई पर राखी बांधने के लिये उत्सुकता से दिन का इंतजार करती है, वही शादीशुदा बहिने आज के दिन अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके आती है।
इस वर्ष कोरोना की वजह से आम जनता का हाल बेहाल है वही रक्षाबंधन के अवसर पर अगर हम वही बात करें बैंकों की तो अगस्त माह में 1 अगस्त से लेकर के 3 अगस्त तक सभी बैंको की छुट्टी है, वहीं दूसरी तरफ जनसेवा केंद्रों के माध्यम से जहां बैंकिंग सेवाएं दी जा रही हैं ।
वह सभी जन सेवा केंद्र 1 अगस्त से लेकर के 2 अगस्त तक शनिवार व रविवार लॉक डाउन के चलते बंद रहे तथा आने जाने वाले सभी लोग बैंकों से अपने धन की निकासी नहीं कर पाए तथा आम जनता की उम्मीद थी ए टी एम वह भी बंद मिले, जिसके कारण लोगो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां शासन प्रशासन बड़े बड़े दावे करता है कि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नही होने दी जाएगी, वही दूसरी तरफ यह जानते हुए की 3 दिन बैंक बन्द रहेंगे फिर भी ए टी एम को सुचारू रूप से संचालित करने की व्यवस्था क्यो नही की गई। ए टी एम बंद होने की बजह से लोगो को ए टी एम से निराश होकर लौटना पड़ा।
कस्बा बसरेहर में 4 बैंकों के ए टी एम स्थापित किये गए है जिनमें
1, भारतीय स्टेट बैंक ।
2. सेंट्रल बैंक ।
3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया।
4. इंडिया 1
आज ये सभी ए टी एम पूर्णता बन्द रहे। जो कि आम जनता के लिये एक चिंता का विषय है।
प्रशासन को बैकों को लेकर कड़े नियम बनाने की आवश्यकता है जब खाता धारक के खाते में धन कम होने पर बैंक उनसे मिनिमम बैलेंस का चार्ज लेता है और प्रति वर्ष बैंक खाता धारक ए टी एम प्रयोग करने का भी चार्ज देता है, जब बैंको के ए टी एम बन्द रहते है तो उनसे चार्ज क्यों नही? यह एक सोचने का विषय है जिस पर बैंक अधिकारियों सहित प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।