Etawah News: प्रेस क्लब जसवंतनगर का गठन, वेदव्रत अध्यक्ष, अनुराग को प्रबंधक बनाया गया

संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर(इटावा)। स्थानीय पत्रकारों ने मिलकर ‘प्रेस क्लब जसवंत नगर’ के नाम से एक नए पत्रकार संगठन का विधिवत गठन रविवार को किया है,साथ ही समाज को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सही दिशा दिखाने का वादा किया है। प्रेस क्लब के गठन के लिए लुधपुरा स्थित व्रत वाटिका में हुई एक आवश्यक बैठक में सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया ।नगर के वरिष्ठ पत्रकारद द्वय वेदव्रत गुप्त को अध्यक्ष एवं अनुराग कुमार गुप्त को प्रबंधक/मंत्री चुना गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुबोध पाठक, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार शाक्य ,सह सचिव पद के लिए रामवीर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए यशवंत चतुर्वेदी, ऑडिटर पद के लिए आसिफ खान को चुना गया है । इसके अतिरिक्त सदस्य के रूप में आलोक उपाध्याय, बृजेश यादव, प्रदीप चौहान ,मोहन राजपूत, शैलेंद्र कुमार प्रजापति , आशीष कुमार व मनोज कुमार आदि को चुना गया है।
आयोजित बैठक में प्रेस क्लब के गठन की की औपचारिकता पूर्ण की गयी। सभी ने एक स्वर से पत्रकारों की एकजुटता बनाए रखने एक-दूसरे का सम्मान करने एवं मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की। रविवार को आयोजित इस बैठक में कुल 14 सदस्य उपस्थित रहे। वेदव्रत गुप्ता और अनुराग गुप्ता ने अपने संबोधनों में एक जुटता, ईमानदारी, पारदर्शिता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती पर बल देते कहा कि कलम के सिपाहियों की रक्षा और उनके हितों के सम्बर्धन के लिए कोई कोर कसर नही रखी जायेगी।देश की संप्रभुता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम मिलकर कार्य करेंगे और राजनैतिक रूप से ख्याति प्राप्त जसवंतनगर को कलम की प्रखरता की स्थली बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। पत्रकारिता का दुरुपयोग करने वाले और जनसंवाद को तहस नहस करने वाली नौकरशाही क्लब के निशाने पर हमेशा रहेगी।