Etawah News : जिले की सेंगर नदी के किनारे पर बसे दस गांवों में घाट बनाये जाने की तैयारी

गुलशन कुमार इटावा । जिले से निकली सेंगर नदी को सिंचाई की मुख्य नदी का दर्जा प्राप्त है क्योंकि जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की सिंचाई का मुख्य जरिया है। अब जिसके दस ग्राम में नदी के किनारे किनारे घाट बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। यह कार्य मनरेगा के तहत किया जाएगा। प्रत्येक घाट पर 8.30 लाख रुपये का खर्चा आएगा।
जिले के सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि जनपद में बसरेहर ब्लॉक के अमृतपुर, संतोषपुर घाट, भरथना के मोढ़ी व कुनैठी, जसवंतनगर के धनुआं व भैसान, महेवा के पिलखना व खितौरा, सैफई के मूरा लरकपुर गांव में घाटों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही यह निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले दो माह में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घाटों के निर्माण होने से गांव के जानवरों को पीने का पानी, ग्रामीणों को नहाने की सुविधा, कपड़ा धोने की सुविधा के साथ साथ सिचाई में मदद मिलेगी।