Breaking Newsअध्यात्मइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : जिले की सेंगर नदी के किनारे पर बसे दस गांवों में घाट बनाये जाने की तैयारी

गुलशन कुमार इटावा । जिले से निकली सेंगर नदी को सिंचाई की मुख्य नदी का दर्जा प्राप्त है क्योंकि जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों की सिंचाई का मुख्य जरिया है। अब जिसके दस ग्राम में नदी के किनारे किनारे घाट बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। यह कार्य मनरेगा के तहत किया जाएगा। प्रत्येक घाट पर 8.30 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

Etawah News

जिले के सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि जनपद में बसरेहर ब्लॉक के अमृतपुर, संतोषपुर घाट, भरथना के मोढ़ी व कुनैठी, जसवंतनगर के धनुआं व भैसान, महेवा के पिलखना व खितौरा, सैफई के मूरा लरकपुर गांव में घाटों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जल्द ही यह निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले दो माह में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घाटों के निर्माण होने से गांव के जानवरों को पीने का पानी, ग्रामीणों को नहाने की सुविधा, कपड़ा धोने की सुविधा के साथ साथ सिचाई में मदद मिलेगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स