Etawah News: जनपद में सुनियोजित विकास के लिए महायोजना- 2031 की तैयारी

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में सुनियोजित विकास का खाका तैयार करने हेतु कलक्ट्रेट में डीएम श्रीमती श्रुति सिंह ने महा योजना 2031 के तहत बन रहे मास्टर प्लान के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने बताया कि बेस मास्टर प्लान पर काम शुरू किया जाएगा। संवेदन केंद्र से शहर का सैटेलाइट इमेज आधारित बेस मैप लिया जायेगा। इस मैप से महायोजना 2031 का काम तेजी पकड़ेगा। इसके लिए विकास प्रारूप 2031 (मास्टर प्लान) की तरह ही प्लान बनेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
शहर के हर घर, मोहल्ले, कॉलोनी में रहने वालों हर व्यक्ति की जानकारी सर्वे रजिस्टर में दर्ज होगी। इसी हिसाब से सुविधाएं मिलेगी। शहर और विस्तारित क्षेत्र गांवों के लिए संबंधित विभाग की तरफ से हाल ही में बनाया गया मास्टर प्लान-2031 लागू होगा। अब नए सिरे से जियोग्राफिकल इन्फर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) बेस्ड मास्टर प्लान बनेगा। महा योजना के साथ शहर के समग्र विकास का प्लान तैयार होगा। उन्होंने कहा कि नए सिरे से मास्टर प्लान तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है, सर्वे कार्य जारी है।