Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : दिन दहाड़े पोस्ट ऑफिस से पोस्टमैन की बाइक चोरी

रिषीपाल सिंह इटावा । कस्बा बसरेहर में अज्ञात चोरों द्वारा पोस्ट ऑफिस के सामने खड़ी मोटरसाइकिल आज दिन के लगभग 3 बजे चोरी कर ली गयी। बसरेहर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत श्री दुरवीन सिंह (निवासी चकवा बुजुर्ग , बसरेहर, इटावा) पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है रोजाना की तरह वह आज भी अपनी मोटरसाइकिल से पोस्ट ऑफिस आये तथा अपने दैनिक कार्य मे व्यस्त हो गए।
मोटरसाइकिल पोस्ट ऑफिस के सामने खड़ी थी दिन में जब उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस UP75W2347 गायब हो गई इसकी सूचना उन्होंने थाना बसरेहर को दी, पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी ली तथा पीड़ित को आस्वाशन दिया कि पुलिस पूरी कोशिश करेगी कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।