Etawah News: सर्प दंश मृत्यु मुक्त अभियान का पोस्टर हुआ लॉन्च, डीएम ने किया विमोचन
सर्प दंश मृत्यु मुक्त इटावा अभियान

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्पदंश को राज्य आपदा घोषित करने के बाद जनपद में संस्था ओशन द्वारा विभिन विद्यालयों में जाकर चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का अभियान अब तेज होता जा रहा है। जनपद इटावा की जनता को सर्पदंश से मुक्त करने के उद्देश्य से इस महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान को एक नई गति गति प्रदान करते हुये संस्था ओशन द्वारा तैयार किये गये विशेष जागरूकता पोस्टर को आज जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय व अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी कार्यालय पर संस्था ओशन के महासचिव डॉ आशीष के साथ विमोचन किया।
जिलाधिकारी महोदय ने इसकी उपयोगिता व महत्व को समझते हुये सीएमओ इटावा को जनपद के सभी सीएचसी व पीएचसी पर इसे लगवाने के लिये भी कहा। वहीं डॉ आशीष ने सीएमओ इटावा डॉ बी एल संजय, डिप्टी सीएमओ डॉ श्री निवास के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर भी पोस्टर का विमोचन किया। जिला चिकित्सालय इटावा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरुष) डॉ एम एम आर्या ने भी सर्प दंश से होने वाली मृत्युदर को कम करने के लिये जनपद में संस्था ओशन द्वारा लगातार चलाये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुये अपने कार्यालय में पोस्टर लॉन्च करते हुये इसे इमरजेंसी वार्ड में भी लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, हमारे जिला अस्पताल में 24 घण्टे एंटीवेनम मौजूद है। बता दें कि, मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी पिछले कई वर्षों से इस जन जागरूकता अभियान में लगे हुये है। साथ ही जनपद में डायल 112 व वन विभाग के साथ मिलकर कई सर्पों व वन्यजीवों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके प्राकृत वास में छोड़ चुके है।
डॉ आशीष राष्ट्रीय स्तर पर सर्पदंश जागरूकता के लिये कार्य कर रही मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया की सर्प विशेषज्ञों की टीम के विशेष सदस्य भी है। सर्पमित्र डॉ आशीष ने कहा कि,बड़े हर्ष का विषय है कि, सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से सिर्फ जनपद इटावा से ही इस जागरूकता अभियान की शुरुआत हो रही है। राज्य आपदा विषयक सर्प पहचान व त्वरित सर्पदंश पहचान व उपचार विषय पर केंद्रित विशेष पोस्टर को यदि आप अच्छे से पढ़ लें और उसमें लिखीं बातों को ठीक से समझ लें तो सर्पदंश से होने वाली मौत से शत प्रतिशत बच सकते है साथ ही काटने वाले विषधारी या विषहीन सर्प की सही पहचान भी कर सकते है। विदित हो कि,राज्य सरकार राज्य आपदा के तहत सर्प दंश से मौत होने पर पीड़ित परिवार को नियमानुसार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। संस्था ओशन द्वारा जनपद में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का ही बड़ा असर है कि, लोगों ने अब सर्पों को मारना ही छोड़ दिया है। व उनके दिखाई देने वे डॉ आशीष को सीधे ही कॉल करके उनसे मदद लेने लगे है।