Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: कोतवाली पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। देर शाम तक यह अभियान शहर के पक्के तालाब पर चलाया गया जिसके दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चालान काट दिए थे। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस की नजर तीन सवारी बिठाकर बाइक चलाने वालों, बिना हेलमेट, बिना मास्क, बिना सीटबेल्ट वालों पर रही। वहीं कई लोग पुलिस को बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले। इस पर पुलिस ने चेतावनी देते हुए हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के निर्देश दिए। चेकिंग अभियान चलने से बाइक सवारों में हड़कंप मचा रहा।