Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: समाजसेवी तरुण ने करवाया सेनिटाइजर का छिड़काव

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगी। ऐसे में इस संक्रमण को पूर्ण रूप से रोकने के लिए तमाम उपाय किये जा रहे हैं. वहीं, शनिवार को स्थानीय समाजसेवी तरुण वर्मा ने जनपद की कई कालोनियों व मुहल्लों में सैनिटाइज किया। इस दौरान कालोनियों के लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।

Etawah News: Social worker Tarun gets a sanitizer sprayed

कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास
इस मौके पर तरुण जी ने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या कोरोना कर्फ्यू के दौरान पेश आए तो तुरंत संपर्क करें ताकि समस्या का समाधान किया जाएगा। कोरोना महामारी से बचने के लिए जनपद में प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा ताकि कोरोना महामारी की चेन को तोड़ा जा सके।

सरकार की गाइडलाइन का करें पालन
उन्होंने बताया कि जनपद में अब कोरोना वायरस के मामले कम होने लगे है परंतु ऐसे में हमे लापरवाही नही बरतनी हैं। ऐसे में सभी लोगों को पूर्णता एहतियात बरतना चाहिए ताकि कोरोना महामारी को पूरी तरह हराया जा सके। समाजसेवी तरुण जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है। ऐसे में लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पूर्ण उपयोग करें।

इस कार्य मे उनके साथ संजीव कुमार पाल (जिला सचिव), रजत दिवाकर (नगर मंत्री) रहें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स