Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: गांव के कई घरों में गंदा पानी घुस जाने से परेशान लोगों ने एसडीएम से समस्या निदान की मांग की

संवाददाता: मनोज कुमार

जसवंतनगर/इटावा: जलभराव के कारण क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया में मुख्य सड़क से लेकर गलियों पर जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। अधिकारियो के संज्ञान मे आने के बाबजूद समस्या का निदान नही हो रहा है। हालत यह है कि पानी की निकासी न होने की वजह से घरों से प्रतिदिन निकलने वाला नालियो का दूषित पानी सड़क और गलियों पर बहता रहता है। जिससे घरों में आनेजाने वालो छोटे छोटे बच्चों औऱ बुजुर्गों सहित महिलाओं पुरुषों व राहगीरों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है।

Etawah News: People upset due to dirty water entering many houses of the village demanded the SDM to solve the problem

ग्रामीण अनिल दुबे ने बताया कि गांव में कई वर्षों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों को कई महीनों से जेल की तरह घर में कैद होकर रहना पड़ रहा है। गांव से लगभग 800 मीटर दूरी पर तालाब है अगर तालाब तक नाला बना दिया जाए तो हम सब ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस हेतु कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया किंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब ग्रामीणों ने आंदोलन का मूड बना लिया है।
अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी के लिए ग्राम समाज की भूमि पर तालाब की शक्ल में गड्ढे थे। उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिससे जलनिकासी बंद हो गई औऱ जलभराव रहने से क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है। यह समस्या पिछले कई वर्षों से है लेकिन अब दो माह से अधिक बढ़ गई है। ग्रामीण अनिल कुमार, कैलाश, अशोक, विनोद, प्रशांत, सुशीला देवी, सरिता, गीता, गुड्डी, संगीता आदि ने बताया कि ग्रामीणो द्वारा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। समस्या ज्यों की त्यों है।
यह मार्ग व्ययस्तम है और इस मार्ग से हर रोज सैकड़ों की संख्या में दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों सहित राहगीरों का अवागमन होता है। बच्चों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो वह फिसल जाते हैं। जिससे चोटिल होकर उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके मकानों के पास जलभराव की स्थिति होने से दीवारों मे दरारें आने का खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य से जलभराव की इस विकराल समस्या के त्वरित निदान की मांग की है।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स