Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: इकदिल ब्लाक की मांग लेकर पिलखर के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

संवाददाता दिलीप कुमार 

इटावा/इकदिल: बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लाक के सत्याग्रह कार्यक्रम और चुनाव बहिष्कार कार्यक्रम के तहत बढ़पुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत पिलखर में आयोजित किया गया और इसका ज्ञापन (जिला अधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के लिए) प्रशासनिक अधिकारी महोदय को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सबका साथ सबका विकास सरकार का नारा स्वीकार करते हुए यहां क्षेत्र की जनता ने सरकार का साथ दिया और इस क्षेत्र से दो विधायक और एक संसद चुना अब क्षेत्र की जनता सबका विकास की बात कर रही है इसके तहत एक विकासखंड के लिए 2011 से संघर्षरत है यहां की सदर विधायक ने चुनाव के दौरान जनता से यह कहकर वोट मांगा था कि सरकार बनते ही हम पहला काम ब्लाक निर्माण का करेंगे लेकिन सरकार का समय खत्म होने वाला है उन्होंने अपने वादे की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया । सांसद जी ने भी आश्वासन दिया था लेकिन उधर से भी कोई सकारात्मक स्थिति नजर नहीं आ रही है

Etawah News: People of Pilkhar decided to boycott elections demanding Ikdil block, sent memorandum to Chief Minister

मिशन इकदिल ब्लाक के संयोजक दीपक राज ने सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया जिसमें 26 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम होने के बावजूद यहां के विधायकों और सांसद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी तो मजबूर होकर के अब चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम शुरू किया गया है एक दिन पूर्व बढ़पुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत कल्याणपुर में बहिष्कार का कार्यक्रम किया गया था अब इसी प्रकार से एक ग्राम पंचायत में सत्याग्रह का कार्यक्रम और दूसरे दिन चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम चलेगा। इसी प्रकार और आगे बताते हुए कहा कि जब तक नए विकासखंड की घोषणा नहीं हो जाती इसी तरह हम नए विकास खंड से प्रभावित 50 ग्राम पंचायतों में सत्याग्रह कार्यक्रम चलाएंगे और उसके साथ ही चुनाव बहिष्कार का भी कार्यक्रम चलेगा। ज्ञापन के दौरान मिशन संयोजक दीपक राज के साथ ग्राम प्रधान पंकज यादव अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स