Etawah News: इकदिल ब्लाक की मांग लेकर पिलखर के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा/इकदिल: बहुत किया इंतजार अबकी बार आर पार का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लाक के सत्याग्रह कार्यक्रम और चुनाव बहिष्कार कार्यक्रम के तहत बढ़पुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत पिलखर में आयोजित किया गया और इसका ज्ञापन (जिला अधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के लिए) प्रशासनिक अधिकारी महोदय को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सबका साथ सबका विकास सरकार का नारा स्वीकार करते हुए यहां क्षेत्र की जनता ने सरकार का साथ दिया और इस क्षेत्र से दो विधायक और एक संसद चुना अब क्षेत्र की जनता सबका विकास की बात कर रही है इसके तहत एक विकासखंड के लिए 2011 से संघर्षरत है यहां की सदर विधायक ने चुनाव के दौरान जनता से यह कहकर वोट मांगा था कि सरकार बनते ही हम पहला काम ब्लाक निर्माण का करेंगे लेकिन सरकार का समय खत्म होने वाला है उन्होंने अपने वादे की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया । सांसद जी ने भी आश्वासन दिया था लेकिन उधर से भी कोई सकारात्मक स्थिति नजर नहीं आ रही है
मिशन इकदिल ब्लाक के संयोजक दीपक राज ने सत्याग्रह कार्यक्रम शुरू किया जिसमें 26 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम होने के बावजूद यहां के विधायकों और सांसद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी तो मजबूर होकर के अब चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम शुरू किया गया है एक दिन पूर्व बढ़पुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत कल्याणपुर में बहिष्कार का कार्यक्रम किया गया था अब इसी प्रकार से एक ग्राम पंचायत में सत्याग्रह का कार्यक्रम और दूसरे दिन चुनाव बहिष्कार का कार्यक्रम चलेगा। इसी प्रकार और आगे बताते हुए कहा कि जब तक नए विकासखंड की घोषणा नहीं हो जाती इसी तरह हम नए विकास खंड से प्रभावित 50 ग्राम पंचायतों में सत्याग्रह कार्यक्रम चलाएंगे और उसके साथ ही चुनाव बहिष्कार का भी कार्यक्रम चलेगा। ज्ञापन के दौरान मिशन संयोजक दीपक राज के साथ ग्राम प्रधान पंकज यादव अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे।