संवाददाता- मनोज कुमार
इटावा/जसवंतनगर: पिछले कई सालों से सरकारी आवास के लिए परेशान प्लास्टिक की पन्नी बांधकर उसकी छाया में जीवन यापन कर रहे एक मजदूर को ग्राम पंचायत रायनगर की जनता ने अपना प्रधान बना लिया है प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को अपने चचेरे भाई से 294 वोट ज्यादा मिले है।

नवनिर्वाचित प्रधान राजकुमार कठेरिया के परिवार में छः बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़ा 21 वर्षीय मूकबधिर बेटा आठवीं पास होने के बाद मेहनत मजदूरी कर लेता है। एक बेटी शादी लायक है बाकी के सभी बच्चे सरकारी स्कूल में पड़ते हैं। जबकी उसकी पत्नी 2700 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर आँगन बाड़ी में सहायिका का काम कर रही है। जमीन के नाम सिर्फ डेढ़ डीसमिल यानी एक बीघे का चौदहवाँ हिस्सा फसली जमीन है। चाचा ताऊ के पांच भाई मिलाकर आधे बीघा से कम रकवा है। हर साल एक भाई उस छोटे से खेत को जोतते है तो हर साल राजकुमार कठेरिया का नम्बर पांच साल बाद आता है। जिसमे कभी कवार तो कुछ फसल हो जाती है। नहीं तो गायें चर जाती हैं। ऐसी परिस्थितियों में जीने वाले राजकुमार ने कभी नही सोचा था कि वह प्रधान बनेगा। पिछली ग्राम समाज की भागवत कथा के दौरान उसे कुछ लोगों ने प्रोत्साहित किया तो उसने अपने परिवार के साथ मजदूरी करते हुए बीस हजार रुपये चुनाव लड़ने के लिए जुटा लिए फिर उसे पता चला कि बिजली बिल का काफी पुराना लगभग 70,000 रुपया बकाया है। नोड्ययूज न मिलने पर वह चुनाव न लड़ पायेगा तो इसके लिए गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर उसका बिजली का बिल जमा कराया और नो ड्यूज थमा दिया।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजकुमार कठेरिया ने कहा कि उस इस बात का कतई मलाल नहीं हैं कि वह किसी गरीबी का जीवन जी रहा है और उसके पास एक छत भी नहीं है। उसे खुद से ज्यादा चिन्ता अपने गांव समाज की है। वह अपने ही जैसे आवासहीन परिवारों को आवास दिलाने की तैयारी में है। उसका नामांकन कराने के दौरान साथ रहे लोगों के बाद में उसके पोस्टर पम्पलेट आदि प्रिंट करा दिए। राजकुमार के मुताबिक कुछ षडयंत्रकारियों ने उसके ही चचेरे भाई को उसके खिलाफ चुनाव लड़ा दिया। इसके बाबजूद राजकुमार ने अपने प्रतिद्वंदी को 294 मतों से हरा दिया।
प्रधान राजकुमार कठेरिया का कहना है कि वह अपने के गांव के राशन व पेंशन के राशन कार्ड बनवाने पेंशन आवेदन कराने का काम उनके घर-घर जाकर करेंगें। यह भी कहा है कि गंदगी से भरी नालिया गांव के चारों ओर फैली गंदगी का खात्मा कराने के साथ ही युवाओं को वाईफाई इंटरनेट की फ्री सुबिधा शिक्षा व्यवस्था में सुधार खेलकूद की व्यवस्था व लाइब्रेरी की स्थापना जैसे तमाम कार्य उनकी सूची में शामिल हैं। राजकुमार प्रधान ने चुनाव में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार भी जताया।