Etawah News: पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें होली के त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की अपील

आशीष कुमार
इटावा जसवंतनगर यहां थाना कोतवाली के सभागार में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें होली के त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।
एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अपने आसपास किसी भी तरह कोई भी हुड़दंग न होने दें जिससे किसी भी तरह तनाव की स्थिति पैदा हो क्योंकि नुकसान हमारे परिवार और समाज का ही होता है। डीजे प्रयोग की अनुमति नहीं है किंतु साउंड सिस्टम का प्रयोग धीमी आवाज में कर सकते हैं। आस-पास यदि किसी भी तरह की कोई अनैतिक गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने अपने संबोधन में कहा कि होली के त्यौहार को इस ढंग से मनाया जाए कि पुरुष ही नहीं महिलाएं भी घर से बेहिचक निकल सकें उन्हें कोई तकलीफ महसूस ना हो। इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने केमिकल युक्त रंगों से दूरी बनाए रखने की अपील की और लाइसेंसी शस्त्र धारकों से शस्त्र जल्द ही जमा करने का आव्हान किया।
बैठक में नगर पालिका चेयरमैन सुनील कुमार जॉली, ईओ रामेंद्र कुमार, आरएसएस नेता राम नरेश शर्मा, डॉ राज बहादुर यादव, राजीव माथुर, सभासद राजीव यादव, सपा नेता विद्याराम यादव इत्यादि ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।