Etawah News: सैफई मेडीकल विश्वविद्यालय में भण्डारे का आयोजन।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा/सैफई: आस्थाओ एवं मान्यताओं का हमारा देश किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, विज्ञान, शिक्षा, खेल तथा धार्मिक विवधताओ के बावजूद हमारा देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। एक और जहां विज्ञान प्रत्यक्ष रूप से ईश्वरी सत्ता को स्वीकार नहीं करता है वहीं विज्ञान को मानने वाले लोग ईश्वरी सत्ता में भी विश्वास रखते है। ऐसा ही एक नजारा आज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा में देखने को मिला जहां सावन के प्रत्येक सोमवार को मेडिकल कॉलेज के परिसर में शिव भक्तो के द्वारा प्रसाद रुपी भण्डारे का आयोजन किया जिसमे आने जाने वाले सभी मरीजो, तीमारदारो एवं स्टाफ ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य बनाया।
नर्सिंग एसोसिएशन यू पी यू एम एस के महामंत्री सत्येंद्र चौधरी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि भण्डारे का आयोजन नर्सिंग स्टाफ की तरफ से प्रत्येक सावन के सोमवार को किया गया है जिसमे समस्त नर्सिंग स्टाफ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आगे भी हम लोग इस तरह के आयोजन करते रहेंगे। इस मौके पर संजय शर्मा,संत कुमार,आशीष कुमार,ऋषभ,अमित शुक्ला,अनामोल,वेंकट,कुश,अनुराग,सोनू शर्मा,नवल शर्मा,संजीव वर्मा,सत्यदेव शर्मा,योगेश समेत अन्य मौजूद रहे।