Etawah News: गरीब जन कल्याण दिवस के मौके पर जनपद के सभी विकासखंडो में किसान मेले का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर शनिवार को जनपद मुख्यालय सहित सभी खंड विकास कार्यालयों पर गरीब कल्याण दिवस पर मेले का आयोजन किया गया। मेले में आए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से सभी को अवगत कराया गया।
साथ ही अनेक पात्रों को योजना का लाभ देने के लिए आवेदन भी लिए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में सांसद रामशंकर कठेरिया मौजूद रहे जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
आंगनबाड़ी विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के साथ ही बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार को संपन्न कराया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे। कृषक मेले में लगभग सभी संबंधित विभाग अपने अपने स्टाल लगाकर बैठे हुए थे जिसमें क्षेत्र से आए हुए किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान और सुझाव प्रदान कर रहे थे। कृषि विभाग द्वारा किसानों के किसान सम्मान निधि एवं कृषि बीज से संबंधित स्टाल पर किसानों को उनकी सुविधा अनुसार उनकी शिकायत एवं सुझाव में कर्मचारी लगे हुए थे।