Etawah News: सावन के आखिरी सोमवार में हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: सावन के आखिरी सोमवार को फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित ज्ञान मंदिर पर भोले नाथ का फूल मालाओं से भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर की कमेटी ने फूलों को कानपुर से मंगवाकर भोलेनाथ को हरी पत्ती के साथ फूलों से भव्य रूप से सजवाया। मंदिर के आसपास लघु मेले का आयोजन भी किया गया । दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सुबह से ही मंदिर परिसर के आसपास सजा लिया था। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र सभासद अतुल पंकज पचौरी ने साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा वहीं दूसरी ओर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी प्रभारी ने भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुबह ही पुलिस की एक टीम मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था में लगा दी थी जो कि रात 11:00 बजे तक बराबर भ्रमण कर जायजा लेती रही। सदर विधायका सरिता भदौरिया भी भोले नाथ के दर्शन करने ज्ञान मंदिर पर पहुंची और मंदिर परिसर पर चल रहे भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया ।इस मौके पर ज्ञान मंदिर परिसर कमेटी में, पुष्पेंद्र गुप्ता, भोले पाठक, अंशुल अशोक दुबे, संदीप गुप्ता, दीपक दुबे, टिल्लू कुमार, प्रभाकर पालीवाल,मनोज शर्मा, सौरभ दुबे,अमन पाठक, अनमोल दीक्षित, विपुल राजावत,आदि लोग उपस्थित रहे।