Etawah News: यूपी बोर्ड के छात्र परीक्षाफल सम्बन्धी कठिनाई निवारण हेतु प्रार्थना पत्र जनपद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय के ई – मेल पर 11 अगस्त से पहले भेजे

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षाफल 31 जुलाई को बोर्ड की बेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है। छात्र परीक्षाफल सम्बन्धी कठिनाई निवारण हेतु प्रार्थना पत्र जनपद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय के ई – मेल पर 11 अगस्त की शाम 05.00 बजे तक दे सकते हैं। छात्रों को प्रार्थना पत्र में नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम तथा अपना मोबाइल नम्बर अंकित करना अनिवार्य होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि सम्बन्धित छात्र परिषद की ई – मेल आई डी roprgresult2021helpdesk@gmail.com एवं हैल्पलाइन न. 0532-2423265, एवं मो. न. 09838510862 पर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही जनपद के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षाफल के समय उनके द्वारा परिषद की बेबसाइट पर भरे गए प्री बोर्ड, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के भरे गए नम्बरों के अभिलेखों को विद्यालय में सुरक्षित रखा जाए, जिसे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सके।