Etawah News: अधिकारियो एवं कर्मचारियों को भाज पाइयो के हित में काम करने की दी नसीहत।

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: अधिकारियों कर्मचारियों को भाजपा कार्यकर्ताओं की बात सुननी पड़ेगी और उनके जायज व जनहित के काम करने पड़ेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा जसवंतनगर प्रभारी बनकर आए पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे ने मंडी समिति के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। श्री दोहरे ने आगे पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार हर क्षेत्र में और हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है तथा प्रदेश में विकास के कार्य हो रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में जिन 82 सीटों पर भाजपा चुनाव नहीं जीत सकी थी उन पर विशेष रुप से प्रभारी बनाकर विभिन्न पार्टी नेताओं को भेजा जा रहा है। इस सीट पर भी भाजपा नहीं जीती थी इस कारण उन्हें यहां का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि यहां का भाजपा कार्यकर्ता अब कमजोर नहीं रहेगा तथा जो अधिकारी अभी तक भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे थे उनको अब जनहित की बातों को सुनना पड़ेगा और जो अधिकारी विपक्षी पार्टियों के प्रभाव में आकर भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं सुनेंगे या भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे तो उनको बख्शा नहीं जायेगा। श्री दोहरे ने कहा कि अब उन्हें इसी क्षेत्र में रहकर पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गई है और वे यह काम पूरी इमानदारी से करेंगे। उनके साथ जसवंतनगर विकासखंड के पंचायत चुनाव प्रभारी मुकेश यादव मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, लज्जा राम प्रजापति, अजय बिंदु यादव, सुरेश गुप्ता, विवेक शाक्य, अनिल राजपूत, सौरव शाक्य, बलवंत तोमर, उमेश शाक्य, पंकज शाक्य, शशिकांत चौधरी, श्रेयस मिश्रा, सुरेंद्र संखवार आदि उपस्थित रहे।