Etawah News: कस्बा बसरेहर में हो रही चोरियों का अब तक कोई खुलासा नही: राम कुमार सविता

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा- कस्बा में कई महीनों से लगातार चोरियां हो रही है, जिसमे पुलिस प्रशासन के कड़े प्रयासों के बाद भी कोई चोर पुलिस के हत्थे नही चढ़ा। पुलिस का कहना है कि हम बड़ी मुस्तैदी से कस्बा में गश्त दे रहे लेकिन फिर भी चोरी की घटना होना असमंजस की स्थिति बना देती है कस्बा में अगर गस्त सुचारू रूप से चालू होता तो रात्रि के समय अपराधी चोरी की घटना को अंजाम नहीं देते, अधिकांश घटना हाईवे के किनारे बनी दुकानों में हुई है। पुलिस द्वारा हर आने जाने वालों को रोक कर पूछताछ की जाती है तो फिर यह घटना कैसे होती है। यह विभाग की अनदेखी है दूसरी तरफ पुलिस विभाग का कहना है कि इन्हीं के ताले क्यों टूट जाते हैं जबकि कस्बे में बड़ी बड़ी दुकाने भी है अधिकतर बड़े दुकानदार अपनी दुकानों के पीछे आवास बनाए है तथा छोटे दुकानदार अपनी दुकानों से दूरी पर रहते है। इसी का फायदा उठाकर चोर चोरी को अंजाम देते है यह जांच का विषय है ना कि इन्हीं की दुकान पर चोरी क्यों होती है यह कहने का। यह संदिग्ध व्यक्तित्व थाना बसरेहर की पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार सविता ने निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग करते हुए चोरी के खुलासे करने की मांग की है।