Etawah News: नवागंतुक एसएसपी श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा जनपद इटावा का पदभार ग्रहण किया गया

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नये एस.एस.पी श्री जय प्रकाश सिंह ने लखनऊ एसटीएफ से आकर इटावा का चार्ज संभाल लिया है। जनशिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित कर विभिन्न शाखाओं का किया गया निरीक्षण। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कार्यक्रम के दौरान बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और यह भी कोशिश करूंगा कि ज्यादातर लोगों की समस्याएं संबंधित थानाध्यक्ष के स्तर से हल हो। उन्होंने यह भी कहा कि निचले स्तर का जन सामान्य व्यक्ति पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट होगा तभी मै संतुष्ट रहूंगा।
चार्ज ग्रहण करते समय श्री जय प्रकाश सिंह ने कहा कि मैं अपने जनपद में किसी भी कीमत पर अपराध और अपराधी बर्दाश्त नहीं कर सकता हूँ। अपराधी किसी तरह का अपराध करने का प्रयास करेगा तो वह बख्सा नहीं जाएगा अगर वो जिले में तो। जिले में सरकार के दिशा निर्देश के तहत हर गरीब को न्याय और कानून व्यवस्था लागू करना प्राथमिकता होगी।
इस दौरान एएसपी देहात ओमवीर सिंह. एएसपी सिटी कपिल देव सिंह, पीआरओ नव रत्न गौतम आर आई किशवर अली आदि मौजूद रहे