Etawah News: सफारी के नये डायरेक्टर डॉ राजीव मिश्रा ने संभाला कार्यभार

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सफारी पार्क के नये डायरेक्टर डा. राजीव मिश्रा ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होने सफारी के अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की रणनीति बनाई और उन्हे कामकाज के संबंध में निर्देश भी दिए। इटावा सफारी पार्क में बनी लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिए खोला जाना है इसकी तैयारी पिछले दिनों से चल रही है ।
एक दीवार बनाकर 27 हेक्टेयर क्षेत्र को अलग किया गया है जहां पर्यटकों को शेरों के दीदार होंगे। इसके साथ ही लैपर्ड सफारी को खोला जाना है। कोरोना के चलते यह काम रुका हुआ है। अब इसमें तेजी आने की संभावना है। इटावा सफारी पार्क में सबसे अधिक रोमांच लायन सफारी से जुड़ा है। मौजूदा समय में सैलानी यहां घूमने जरूर आ रहे हैं, लेकिन उनके मन में कहीं न कहीं शेरों का दीदार न होने की कसक रहती है। इससे पार्क प्रशासन भी वाकिफ है। लिहाजा अब सैलानियों को शेरों के दीदार कराने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। जल्द ही पर्यटकों को इस सफारी पार्क में एशियाटिक शेरों को देखने की तमन्ना भी पूरी होने लगेगी। लायन सफारी में ही जन्मे शिंबा और सुलतान इस सफारी के राजा होंगे। जो खुलेआम विचरण और दहाड़ते हुए लोगों को रोमांच से भर देंगे।