Etawah News: Nephew attacked uncle in love with aunt, police arrested the accused
ब्यूरो सम्वाददाता
इटावा: जिले में एक बार फिर से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध के कारण भतीजे ने चाची व अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाकर अपने चाचा पर चलवाई थी गोली। ताकि उनके प्रेम कहानी में किसी प्रकार का अड़चन ना हो। पुलिस ने पति पत्नी और वो के लव ट्रेंगल के बीच प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का प्रयास करने वाली महिला को उसके आशिक और एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के पीछे का कारण लव ट्रेंगिल बताया है। फिलहाल पुलिस दोनों प्रेमी युगल व भतीजे के एक साथी को हिरासत में लेकर खुलासा किया है। चाची और भतीजे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक एक लाख की सुपारी देकर महिला ने प्रेमी भतीजा राकेश और उसके एक साथी पूरन ने मिलकर पति मुकुट सिंह की हत्या के प्रयास से बीते 30 दिसम्बर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे अंडर ब्रिज में गोली मरवाई थी हालांकि पति मुकुट सिंह घायल ही हुआ था जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी कर दी थी, साजिश में शामिल भतीजे राकेश , मुकुट सिंह की पत्नी और पूरन सिंह को गिरफ्तार किया गया।
जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके प्रेम प्रसंग में किसी प्रकार की अड़चन ना हो जिसके चलते एक लाख की सुपारी देकर अपने पति मुकुट सिंह पर करवाया था जानलेवा हमला, जिसमे तीस हजार रूपये हमलावरों को पेशगी के रूप में दिए गये थे, गिरफ्तार भतीजे व उसमे मित्र पूरन के पास से हमले में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।