Etawah News: हत्या के आरोपी भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर चाची की हत्या के आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जबकि उसकी सह आरोपी पत्नी अभी तक फरार है। विदित हो कि करीब महीने भर पूर्व खेड़ा बुजुर्ग गांव के एक युवक धर्मेंद्र उर्फ भूरे पुत्र अशोक कुमार पर अपनी चाची 41 वर्षीया ओमवती पत्नी विनोद कुमार को ईंट मारकर घायल कर देने का आरोप था। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई थी।
इस मामले में आरोपी भतीजे की पत्नी को भी गैर इरादतन हत्या में शामिल दर्शाते हुए थाना कोतवाली जसवंत नगर में आईपीसी की धारा 336 504 506 304 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई गई थी पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के मुताबिक जौनई पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अतिवीर सिंह चौहान ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दोपहर के करीब हाईवे स्थित धनुवां मोड़ से आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है उसकी सह आरोपी पत्नी अभी तक फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।