Etawah News: सैफ़ई ब्लॉक प्रमुख पद के लिये मृदुला यादव ने किया निर्विरोध नामंकन

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सैफ़ई ब्लॉक प्रमुख पद के लिये मृदुला यादव ने किया नामंकन। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू सांसद तेज प्रताप यादव की माँ मृदुला यादव सैफ़ई ब्लॉक प्रमुख पद की एक मात्र प्रत्यासी है। किसी अन्य द्वारा नामंकन न किये जाने से मृदुला यादव का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
नामांकन के समय पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी और साथ रही। मृदुला यादव ने ग्रामीणों की शिक्षित करने की दिशा में काम करने की बात कही। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 1995 से सैफ़ई और आसपास की जनता ने नेता जी मुलायम सिंह यादव और सैफ़ई परिवार विश्वास कर परिवार के सदस्य को ब्लॉक प्रमुख बनाया है। पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा माता जी के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित होने के बाद निरन्तर चलने वाले विकास की गति को आगे बढ़ाया जाएगा।