आशीष कुमार इटावा: समाजवादी पार्टी की के मुखिया धरतीपुत्र मुलायम सिंह के नक्शे कदम पर चलते हुए आज शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष गौरव यादव ने जसवंत नगर में प्रतिष्ठित डॉक्टर राजेंद्र सिंह गौर की शोक सभा में भाग लिया और परिवारी जनों को धड़ास बनाया श्री यादव ने परिवार के लोगों को सत वना दी एवं परमात्मा से परिवार को दुख झेलने की क्षमता प्रदान करें। एवं परिवार के लोगों को अपनेपन का एहसास भी दिलाया श्री यादव ने परिवार के लोगों का हाल भी जाना।

क्षेत्र में निकले श्री यादव ने एक और गांव नगला नरिया में एक और शोक सभा में भाग लिया राघवेंद्र दुबे के यहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और परिवार के लोगों का हाल जाना परमात्मा से प्रार्थना की की परिवार के लोगों को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें श्री यादव बिल्कुल उसी तरह कार्य कर रहे हैं जिस तरह माननीय मंत्री मुलायम सिंह यादव जी जनता के दिलों का हाल लिया करते थे एवं जनता के सुख दुख को महसूस किया करते थे।