Etawah News: मिशन इकदिल ब्लाक का धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल स्थगित

संवाददाता महेश कुमार
इकदिल/इटावा: बहुत किया इंतजार अब की बार आर-पार का संकल्प लेकर मिशन इकदिल ब्लॉक के चल रहे कार्यक्रमों के तहत जैसा कि पूर्व नियोजित जखौली में 5 जनवरी 2022 दिन बुधवार से होने वाला अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल का कार्यक्रम निर्धारित समय से शुरू हुआ। किन्तु जनपद में धारा 144 लगने एवं कोरोना महामारी से कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को सुरक्षित रखते हुए जनहित में स्थगित किया जाता है। कार्यक्रम स्थगन का निर्णय मिशन संगठन की मीटिंग द्वारा तय किया गया। लेकिन साथ ही साथ यह भी निर्णय हुआ की अनुकूल समय आने पर कार्यक्रम फिर से किया जाएगा। साथ ही वोटर जागरूकता का कार्यक्रम सुचारु रुप से चलेगा।
मिशन संयोजक दीपक राज ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। अगर यह कार्यक्रम सुचारु रूप से चल जाता तो क्षेत्र की जनता में एक नया संदेश छोड़ता क्योंकि इस कार्यक्रम को बहुत ही सुनियोजित तरीके से प्लान किया गया था। धरना स्थल पर जो भी आ रहा था जब उसे यह मालूम हुआ कि धारा 144 की वजह से कुछ नहीं हो पा रहा है तो वह बहुत निराश हुआ। सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट ने कहा कि मिशन इकदिल ब्लाक की मांग जायज है सरकार को इस मुद्दे को गम्भीरता से लेकर शीघ्र ही इकदिल ब्लाक की घोषणा कर देनी चाहिये । उन्होंने कहा कि जब तक ब्लाक की घोषणा नही हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा ।