Etawah News: Milk tanker collided with several vehicles, one killed, four injured
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के कुनेरा गांव के पास इटावा- मैनपुरी मार्ग पर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी बीच एक दूध के टैंकर ने पहले गाड़ी धीमी की और उसके बाद अचानक स्पीड बढ़ाकर चेकिंग के दौरान खड़ी कई वाहनों में टक्कर मारकर मौके से भागने का प्रयास करने लगा। वाहनों को टक्कर मारकर भाग रहे टैंकर का पुलिस ने पीछा किया तो बेकाबू टैंकर ने घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर साइकिल से जा रहे
50 वर्षीय रामनरेश पुत्र छककी लाल जाटव निवासी झकरपुरा वैदपुरा को रौंदा डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। वहीं कई वाहनों में टक्कर मारने व टैंकर को पकड़ने के दौरान दो सिपाही समेत कार सवार एक डॉक्टर भी घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने टैंकर का पीछा करते हुए उसे भी पकड़ लिया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने गंभीर घायल साइकिल सवार रामनरेश समेत मैनपुरी निवासी कार सवार डॉ सचिन बंसल समेत घायल हुए दो अन्य सिपाहियों को इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने घायल रामनरेश को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली टैंकर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।