Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: इकदिल में बस स्टॉप की मांग पर क्षेत्रीय विधायक को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: इकदिल के लोगों को बसों के न रुकने के कारण काफी कठिनाई होती है। इसलिए यहां बस स्टॉप की मांग की गई है, जहां रोडवेज की बस रुके। इस संबंध में एक ज्ञापन भरथना की विधायक सावित्री कठेरिया को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि स्टॉपेज ना होने के कारण रोडवेज बस में यात्रा करने पर यात्री को बकेवर तक का टिकट लेना पड़ता है जिससे उनका अधिक रुपया खर्च होता है।
हजारों की संख्या में यात्री इकदिल से आते जाते हैं और स्टॉपेज ना होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस पर भरथना विधायक ने रोडवेज के अधिकारियों से बात करके बस स्टॉपेज बनाए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में अनिल चौधरी, राजेश तिवारी, विक्रांत भदौरिया व शेर सिंह कठेरिया शामिल रहे।