Etawah News: सीएससी केंद्र संचालकों अपनी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती से संबंधित मांगो से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सैफई इटावा को सौंपा

संवाददाता अतुल कुमार
इटावा: सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आयुष्मान गोल्डन कार्ड ए आर्थिक जनगणना कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम ए राजस्व सर्विसेज यह प्रमाण पत्र एवं बैंकिंग सर्विसेज आदि का नियम पूर्वक पालन करते हुए आम जनमानस की सहायता करते हैं जैसे कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती निकाली गई है हम सभी संचालक एवं कार्य के पूर्ण रूप से कार्यशील योग्य है क्योंकि हम सभी यह कार्य कई बरसों से करते चले आ रहे हैं के संचालकों ने निम्न बिंदुओं पर उप जिलाधिकारी सैफई के समक्ष प्रस्तुत किया
प्रथम बिंदु- हम सभी जन सेवा केंद्र चालकों को इस भर्ती में प्राथमिकता प्रदान की जाए
द्वितीय बिंदु – कंप्यूटर ऑपरेटर एवं पंचायत सहायक सामान्य कंप्यूटर प्रशिक्षित हो
तृतीय बिंदु- आधार कार्ड का कार्य सभी संचालकों के माध्यम से कराया जाए
उप जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया उपरोक्त मांगों को ध्यान में रखते हुए हमारे जन सेवा केंद्र चालक परिवार एवं आम जनमानस के कल्याण समुचित विचार करने की कृपा करें जिलाधिकारी इटावा को VLE ने एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा जिसमें कॉमन सर्विस एंड विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी सदस्य कयूम खान, बृज बाबू, राजीव कुमार, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार, किशन शर्मा , ब्रज चौधरी अखिलेश शाक्य रवि कुमार राहुल प्रमोद ,समस्त VLE उपस्थित रहें