Etawah News: आम आदमी पार्टी इटावा के सदस्यों ने चलाया यूपी जोड़ो अभियान के तहत सदस्यता कार्यक्रम

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: आम आदमी पार्टी का उत्तर प्रदेश में प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार 8 जुलाई से 8 अगस्त तक प्रदेश के एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए यू.पी.जोड़ो अभियान, “यूपी में भी केजरीवाल” सदस्यता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अब तक पार्टी से जिले की तीनों विधान सभाओं में अब हजारों लोगों को जोड़ा जा चुका है, इसी क्रम में भरथना क्षेत्र में हेमन्त कुमार अपनी टीम के साथ शैलेंद्र कुमार और राम कुमार, मुकेश कुमार जी के साथ ग्राम महाने पुर और सराय जलाल, पशु पुरा,
जगमोहनपुर पहुँचे और लोगों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का दिल्ली मॉडल समझाया और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर फ्री शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, घर-घर राशन, महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को मुफ्त यात्रा व बुजुर्गों को अच्छी पेंशन प्रतिमाह जैसी जनता की मूलभूत योजनाओं पर काम करने के विषय पर ग्राम वासियों को घर घर जाकर समझाया।
दिल्ली मॉडल को जिले की जनता हाथों हाथ ले रही है और सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।