Etawah News: ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन इटावा की बैठक संपन्न हुई

संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों का संगठन सिर्फ इस लिए खड़ा किया जाता है कि अगर स्वच्छ पत्रकारिता करते हुए किसी पत्रकार का उत्पीड़न अराजक तत्वों या प्रशाासन के तरफ से किया जाता है तो संगठन उसकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहता है लेकिन हम पत्रकारों को भी समझना चाहिए कि किसी भी पत्रकार को सामाजिक व् प्रशासनिक स्तर पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे सामाजिक माहौल खराब हो और हमारा उत्पीड़न शुरू हो जाए पत्रकार शासन प्रशाासन और जनता की बीच की वह कड़ी होता है जो जनता की आबाज को शासन प्रशाासन तक पहुंचाता है और शासन प्रशाासन की बात जनता तक।
इस बैठक में संगठन से सम्बंधित कई प्रस्ताव पास हुए जिसमें तरुण तिवारी पत्र्कार् आज को मंत्री से महामंत्री मनोनीत किया गया और जो मंत्री का पद रिक्त हुआ उस जगह पर हिन्दुस्तान समाचार पत्र के पत्रकार मनोज पांडेय को नियुक्त किया गया तथा जो पदाधिकारी निष्क्रिय थे उन्हें हटाने की प्रक्रिया को भी अमल में लाया गया और प्रस्ताव पारित किया गया कि जो सदस्य या पदाधिकारी दो बैठकों में अनुपस्थित रहेगा उसे पद व् सदस्यता से हटा दिया जाएगा अध्यक्ष जी ने यह भी निर्देश दिया कि जो भी साथी संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करेगा उसे भी संगठन के दायत्व की जिम्मेदारी निकट भविष्य में दी जा सकती है।