Etawah News: बीवामऊ(जसवंतनगर) में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर इलाज न कराने का लगाया आरोप।
संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर/इटावा: थाना क्षेत्र के ग्राम बीवामऊ में एक विवाहिता का सही इलाज न कराने के चलते उसकी मृत्यु हो जाने का आरोप उसकी बहिन ने उसके ससुरालीजनों पर लगाया है। विवरण के अनुसार मृतिका काजल उम्र करीब 22 वर्ष का विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व कपिल कुमार पांडेय पुत्र विनोद कुमार निवासी विवामऊ थाना बलरई के साथ हुआ था मृतिका के 15 माह का 1 पुत्र है जिसका नाम बिहान है। मृतका का सैंफई पीजीआई में इलाज चल रहा था। रविवार की दोपहर उसकी इलाज के दौरान ही सैंफई में ही मृत्यु हो गई ।
मृतिका की बहिन श्रीमती पूजा पत्नी गुड्डू निवासी पचवा थाना जसराना जिला फ़िरोज़ाबाद ने बताया मेरी बहिन काजल का शव उसके घर बीवामऊ में रखा है उसकी मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पुलिस से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। जिस पर तहसीलदार रामानुज, थानाध्यक्ष बलरई सतीश राठौर, उपनिरीक्षक महेंद्र गौतम, महिला सिपाही अंकिता मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है ।