
दिलीप कुमार : एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न थाना पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शहर के विभिन्न दुकानों पर राशन वितरण कराया गया। लाकडाउन के अंदर बुधवार को दर्जनों गांव में राशन का वितरण किया गया । जहां लोगों को गोल घेरे बनाकर दूर दूर खड़ा किया गया ताकि सोशल डिस्टेंस को बनाया जा सके। इस दौरान पुलिस सारी व्यवस्था करती नजर आई।
बुधवार की सुबह से ही राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थी ।लोगों को व्यवस्थित करने के लिए और लाँक डाउन में संक्रमण ना हो इसके लिये सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दिया गया। जिसके लिए सड़क व खुले स्थान को चुना गया। जहां गोल घेरे बनाकर लोगों को खड़ा किया जा सके और बारी-बारी से राशन का वितरण हो सके।
बता दें कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार श्रमिक विभाग में रजिस्टर्ड व मनरेगा मजदूरों को फ्री में राशन का वितरण किया गया। जिनकी सूची ब्लॉक स्तर से राशन डीलरों के पास पहुंचा दी गई थी। शांतिपूर्वक ढंग से राशन का वितरण हुआ। इस दौरान पुलिस भी लोगों की हरकतों पर नजर रखे रहे।