Etawah News: समस्त प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेण्टों को मतगणना में कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

ब्यूरो संवाद
इटावा: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेण्टों तथा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित किया गया है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 की दिनाँक 02 मई , 2021 को सम्पन्न होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतगणना के दौरान सभी मतगणना केन्द्रों पर कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन पूरी सख्ती के साथ कराया जाएगा। इसके लिए सभी उम्मीदवार व मतगणना अभिकर्ताओं को संक्रमण के मद्देनजर मतगणना तिथि से पूर्व कोविड -19 की जाँच कराकर इसकी निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। मतगणना स्थल पर हर प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता को दिनांक 29-04-2021 से 02-05-2021 को प्रातः 8-00 बजे से पूर्व की कोरोना निगेटिव (आरटीपीसीआर) रिपोर्ट लेकर आना होगा। उससे पहले की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी भी उम्मीदवार , उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता को मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है।