Etawah News: जसवंतनगर के क्षेत्र में पांच गावों में कोविड टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया

आशीष कुमार
इटावा : विकास खण्ड जसवंतनगर के क्षेत्र में पांच गावों में कोविड टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने टीकाकरण कराया।
वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव हेतु यहां क्षेत्र के नगला अर्जुन, कैस्त, मलाजनी, सराय भूपत, कैलोखर गांव में लगाए गए कोविड टीकाकरण शिविरों में युवाओं बुजुर्गों ने खूब टीकाकरण कराया।
इस दौरान सराय भूपत और मलाजनी गांव में उप जिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य व नायब तहसीलदार विशाल चौधरी ने शिविरों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील कुमार ने भी सभी टीकाकरण शिविरों में पहुंच कर व्यवस्थाएं परखीं और टीकाकरण कर रहीं एएनएम व आशा स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित किया।
इस दौरान पंचायत सचिव, क्षेत्रीय लेखपाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहुओं को सक्रिय देखा गया। दोपहर बाद तक करीब छः सैकड़ा लोगों को टीकाकरण किया जा चुका था।